केबी कॉलेज प्रबंधन व् जेआईएस फाउंडेशन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। छात्रों को बेहतर शिक्षा देने तथा उन्हें रोजगारोंन्मुखी बनाने को लेकर बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह में स्थित के. बी. कॉलेज प्रबंधन लगातार प्रयासरत है।

इसी को मद्देनजर रखते हुए 27 दिसंबर को केबी कॉलेज बेरमो में कौशल विकास योजना के तहत कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी सिन्हा एवं जेआईएस फाउंडेशन के प्रोजेक्ट हेड संजय कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसमें मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत एक्सेल प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है, जिसमें प्रथम आईटी सेक्टर में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव डोमेस्टिक वॉइस एवं द्वितीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में फ्रंट सर्विस एसोसिएट तथा बिलिंग एग्जीक्यूटिव जैसे पदों की ट्रेनिंग दी जाएगी।

कॉलेज प्रबंधन के अनुसार इसके तगत ट्रेनिंग के पश्चात छात्रों को अच्छे कम्पनी में प्लेशमेंट दिया जाएगा। बताया गया कि उक्त ट्रेनिंग नि:शुल्क दिया जाएगा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि केबी कॉलेज के छात्र- छात्राओं को नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है।

उन्होंने कहा कि हमारे कॉलेज के वैसे छात्र-छात्राएं जो पास आउट हो चुके हैं, वह भी और जो पढाई कर रहे हैं उनके लिए एक सुअवसर है। कहा कि ट्रेनिंग के बाद उन्हें किसी कंपनी में नौकरी होने के बाद कम से कम ₹15000 से ₹20000 तक की मासिक सैलरी निश्चित होगा। कहा कि ट्रेनिंग के लिए छात्र-छात्राओं से कोई फीस नहीं लिया जाएगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

मौके पर कॉलेज के व्याख्याता प्रो. एलएन राय, प्रो. डॉ एके राय महतो, डॉ साजन भारती, प्रो. मनोहर मांझी, डॉ बासुदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, प्रो. अमित कुमार रवि, कर्मचारी संघ के सदन राम, रवि प्रकाश यदुवेंदु, ट्रेनर आकाश सिंह आदि मौजूद थे।

 102 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *