अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में बीते 28 मार्च को इंडियन बैंक और सोनपुर मंडल के बीच प्रशासनिक स्तर पर एक द्विपक्षीय करारनामा (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य रेल कर्मचारियों को रुपये एक करोड़ के टर्म इंश्योरेंस सहित विभिन्न लाभकारी सुविधाएं प्रदान करना है।
इस अवसर पर सोनपुर रेल मंडल के सभी शाखाधिकारी, अधिकारी संघ (यूनियन) एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि, साथ ही इंडियन बैंक के वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बताया जाता है कि टर्म इंश्योरेंस से सभी वेतन स्तर के कर्मचारियों को ₹10 लाख का बीमा कवरेज, व्यक्तिगत आकस्मिक मृत्यु बीमा के माध्यम से सभी वेतन स्तर के कर्मचारियों को एक करोड़ का बीमा कवरेज होगा।
सभी वेतन स्तर के कर्मचारियों को ₹100 लाख (1 करोड़) का हवाई दुर्घटना बीमा कवरेज होगा।स्वास्थ्य बीमा सुविधाएं भी मिलेंगी।निःशुल्क वार्षिक स्वास्थ्य जांच होगा। रियायती प्रीमियम पर स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा। ऑटो स्वीप सुविधा के तहत ₹50 हजार की सीमा के बाद ₹10 हजार के गुणकों में निवेश की सुविधा होगी। न्यूनतम ₹25 हजार से अधिकतम दो महीने के वेतन (₹2 लाख तक) की ओवरड्राफ्ट सुविधा।
प्लैटिनम खाता धारकों को 25 प्रतिशत, लॉकर किराये में छूट प्राप्त होगी। डायमंड खाता धारकों को 20 प्रतिशत एवं गोल्ड खाता धारकों को 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। प्लैटिनम खाताधारकों के लिए आजीवन निःशुल्क डी-मैट खाता सुविधा और डायमंड खाताधारकों के लिए पहले दो वर्ष निःशुल्क। गोल्ड खाताधारकों के लिए पहला वर्ष निःशुल्क की सुविधा प्राप्त होगी। पूरक खाता सुविधा भी मिलेगी, जिसके तहत जीवनसाथी और नाबालिग बच्चों के लिए शून्य शेष खाता।
एमओयू में इसके अतिरिक्त बैंक द्वारा रेल कर्मचारियों को कई अन्य वित्तीय एवं बैंकिंग सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। रेल प्रशासन इस पहल के माध्यम से रेल कर्मचारियों की वित्तीय सुरक्षा और कल्याण को और अधिक मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।
59 total views, 3 views today