एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला उपायुक्त विजया जाधव की उपस्थिति में 15 मार्च को एमईपीएससी व् जिला प्रशासन के बीच एमओयू किया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला प्रशासन एवं मैनेजमेंट एंड ईन्टरप्रेन्योरशिप एंड प्रोफेशनल स्किल्स काउंसिल (एमईपीएससी) संस्था के बीच कौशल विकास प्रशिक्षण को लेकर मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) किया गया।
एमओयू पर हस्ताक्षर बोकारो के उप विकास आयुक्त संदीप कुमार एवं एमईपीएससी संस्था के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर एन. अहमद द्वारा किया गया। इसके तहत बोकारो जिला के हद में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से खनन प्रभावित क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका एवं सहायिकाओं को प्री स्कूल और डे केयर फैसिलिटेटर पर कौशल विकास को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह कार्यक्रम प्रारंभिक बचपन शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के नए तरीकों को स्थापित करेगा। मौके पर जिला परियोजना पदाधिकारी (डीपीओ) राज कुमार शर्मा सहित डीएमएफटी कर्मी आदि उपस्थित थे।
77 total views, 1 views today