एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला प्रशासन एवं सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के बीच 49 दिव्यांगजनों को संशोधित स्कूटर प्रदान करने के लिए 11 फरवरी को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। यह कार्य सीसीएल के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी गतिशीलता को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।
उक्त एमओयू पर उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से नोडल पदाधिकारी सीएसआर शक्ति कुमार तथा सीसीएल की ओर से सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने हस्ताक्षर किया।
इस परियोजना के तहत सीसीएल ₹63.70 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। वहीं, जिला प्रशासन इन स्कूटरों की खरीद, पंजीकरण, बीमा एवं जरूरतमंदों के बीच वितरण सुनिश्चित करेगा। इस अवसर पर सीसीएल और जिला प्रशासन के कई अधिकारीगण उपस्थित थे। बताया गया कि बोकारो जिला प्रशासन एवं सीसीएल अपने सीएसआर प्रयासो के माध्यम से समुदाय के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
33 total views, 33 views today