कंपनियां करें अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वाहन-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy commissioner) कुलदीप चौधरी की उपस्थिति में 4 अक्टूबर को सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल) एवं स्वास्थ्य विभाग के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया।
सीसीएल कंपनी जिला प्रशासन द्वारा सेक्टर छह में अधिष्ठापित होने वाले कोविड केयर यूनिट में होने वाले खर्च को लेकर कुछ राशि वहन करेगी। एमओयू पर हस्ताक्षर सीसीएल मुख्यालय रांची से पहुंचे सीएसआर हेड सिद्धार्थ शंकर लाल एवं विभाग की ओर से सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार, सीएसआर प्रभारी शक्ति कुमार ने किया।
मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि सीसीएल अपने कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिल्टी (सीएसआर) के तहत दायित्वों का निष्पादन कर रही है। कंपनी द्वारा उपलब्ध राशि का इस्तेमाल कोविड केयर यूनिट अधिष्ठापन के लिए विभिन्न मदों में किया जाएगा।
उन्होंने अन्य कंपनियों को भी आपदा के इस घड़ी में आगे बढ़कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करने की बात कही। मौके पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, सीसीएल कथारा क्षेत्र के उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार सहित स्थानीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
567 total views, 1 views today