प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जैनामोड़ थाना क्षेत्र के टांड़ मोहनपुर पंचायत में शादी समारोह स्थल पर बांकापुल के पास एक मोटरसाइकिल (Motorcycle) चोरी करते हुए चोर लोगों द्वारा पकड़ा गया।
पकड़े गए चोर राजेश कुमार सोनी, पिता केदार प्रसाद भूचूंगडीह निवासी बताया जाता है।रहिवासियों ने चोर को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर अंधेरे और भीड़-भाड़ का लाभ उठाते हुए मोटरसाइकिल क्रमांक-JH09AD/9033 को चुराने का प्रयास कर रहा था। घटना को अंजाम देने से पूर्व ही मोटरसाइकिल के मालिक विवेक कुमार मिश्रा, पिता-बैजनाथ मिश्रा ने देख कर शोर मचाया।
जैनामोड़ स्थित मिश्रा साईड का निवासी मिश्रा के अनुसार शोर मचाने पर भीड़-भाड़ में शामिल लोगों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी । सूचना के बाद जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार सदल बल पर पहुंच कर चोर को अपने कब्जा में लेकर थाना ले गये। मंगलवार को कांड संख्या-222/21 के तहत मामला दर्ज कर उक्त चोर को जेल भेज दिया गया।
409 total views, 1 views today