प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कथारा वाशरी मार्ग पर सड़क हादसे में मोटरसाईकिल सवार गिरकर घायल हो गया। घायल युवक का इलाज सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में किया गया। बेहतर इलाज के लिए बोकारो ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को कथारा मोड़ के समीप वाशरी मार्ग पर परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समीप मोटरसाइकिल सवार युवक गिर कर बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय रहिवासियों की मदद से तत्काल सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया।
सड़क हादसे का शिकार हुए युवक की पहचान गोमियां प्रखंड के हद में महुआटांड़ लालपनिया रहिवासी 21वर्षीय बजरंगी तूरी पिता भीम तूरी के रूप में हुई है। हादसा सुबह करीब आठ बजे का बताया जा रहा है।
उक्त हादसा इतना गंभीर था कि युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई। कथारा अस्पताल के चिकित्सक डॉ बी के झा द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को बोकारो के चास स्थित के. एम. मेमोरियल रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में उसकी मृत्यु हो गईं।
बताया जाता है कि मृतक बजरंगी तूरी कथारा के बोडिया बस्ती में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने में बोडिया उत्तरी के मुखिया कामेश्वर महतो, युवा कांग्रेसी राजू वर्मा, खिरू यादव, मोहन यादव, विनोद कुमार सिंह, प्रताप, उमाशंकर प्रसाद का अहम योगदान रहा।
182 total views, 1 views today