आरपीएफ़ द्वारा मोटरसाइकिल रैली का आयोजन

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। देश की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आरपीएफ़ थाना बोकारो (RPF Police station Bokaro) द्वारा मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अवध नारायण व् प्रभारी निरीक्षक आर के साव कर रहे थे। यह आयोजन देश की आजादी के 75वे वर्ष के उपलक्ष्य के रूप में आरपीएफ़ आद्रा मंडल द्वारा मनाए जाने वाले आजादी का अमृत मोहोत्सव का हिस्सा है।

बताया जाता है कि उक्त महोत्सव का उद्देश्य रेल यात्री, आम जनता तथा रेलकर्मियों को आपस मे देशभक्ति का जज्बा जगाने व उन्हें आपस मे एकजुट करना है। रैली की शुरुआत आद्रा के मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार ने हरी झंडी दिखा कर डीआरएम ऑफिस, आद्रा से बीते एक जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त देबोजोती चैटर्जी के उपस्थिति में की गयी।

रैली में 50 मोटरसाइकिल वा स्कुटी थे, जिसपर आरपीएफ़ के पुरुष तथा महिला जवानों ने बैनर व फ्लैग को लेकर बोकारो स्टेशन से होलीक्रॉस स्कूल- बाईपास होते हुए बोकारो आरपीएफ बैरक तक रास्ते में गुजर रहे राहगीरों को उत्साहित किया।

उक्त समारोह के दौरान बोकारो आरपीएफ़ अधिकारी बलराम मीना, राजु रजक, एस.शेखर, मनोज कुमार, महिला कर्मी सिवनी पवार, प्रणीति भारती, पुष्पा रानी, मीना कुमारी, सुप्रिया विश्वास, रूणु मंडल, सुपर्णा विश्वास सहित टी के सिंह, राजा कुमार, निताय दास, प्रमोद कुमार, बिपिन उपाध्याय, सुनील कुमार, राजा बघेल, भरत महतो, राकेश कुमार रजवार, सूरज तिवारी, एस भौमिक, अम्बुज कुमार आदि मौजूद थे।

 153 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *