विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan Block) के आईईएल थाना के हद में फर्नीचर दुकान से चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है। बाईक बरामदगी से मोटरसाइकिल मालिक ने राहत की सांस ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां रेलवे क्रासिंग (Gomiyan Railway Crossing) के समीप फर्निचर दुकान में कार्यरत होसिर रथ टांड के युवक की हिरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल 4 मार्च को लगभग 11 बजे दुकान के बाहर से अचानक गायब हो गई।
युवक ने तुरंत इसकी सूचना आईईएल थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना के सहायक अवर निरीक्षक ददन प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन मे जुट गये। संभवत: इसकी भनक चोरो को लग गई और रेलवे क्रॉसिंग के दूसरी ओर थोड़ी दूर में मोटरसाइकिल को छोड़कर भाग गए।
घटनास्थल से थोड़ी दूर ही पुलिस ने मोटरसाइकिल को बरामद किया एवं मोटरसाइकिल मालिक को हिदायत देते हुए गाड़ी को उसके सुपुर्द कर दिया। मोटरसाइकिल मिलते ही मोटरसाइकिल मालिक अमर कुमार प्रजापति ने राहत की सांस ली।
310 total views, 1 views today