प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में होसिर पूर्वी पंचायत स्थित राजू होटल में बीते 21 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने पेयजल आपूर्ति के लिए लगे मोटर पंप पर हाथ साफ कर लिया। इस संबंध में होटल संचालक राहुल प्रसाद ने गोमियां थाना में सनहा दर्ज करा दिया है।
होटल संचालक द्वारा पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि होसिर स्कूल मोड़ स्थित वर्षो से संचालित राजू होटल ग्राहकों की कसौटी में खरा उतरता आया है।
ग्राहकों को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए उन्होंने डीप बोरिंग कराकर एक एचपी का क्रांपटन कम्पनी का मोटर लगवाया था। जिसे चोरों के द्वारा बीते रात चोरी कर लिया गया है। उन्होंने गोमियां थाना प्रभारी से इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
180 total views, 1 views today