एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में 20 फरवरी को बच्चों में चरित्र निर्माण को लेकर मोटिवेशनल सेमिनार (Motivational seminar) का आयोजन किया गया। इससे पूर्व बीते सप्ताह 13 फरवरी को भी यहां मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया था।
आयोजित द्वितीय दिवस सेमिनार का शुभारंभ 20 फरवरी को डीवीसी बोकारो थर्मल के सेवानिवृत्त कर्मी रामसेवक पांडेय ने की। इस अवसर पर पांडेय ने बच्चों में व्यक्तित्व निर्माण पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि व्यक्तित्व का निर्माण समाज निर्माण और राष्ट्र निर्माण युवाओं में चरित्र निर्माण से ही संभव है।
उन्होंने कहा कि बच्चों को उपासना, साधना व आराधना के महत्व को जानने की आवश्यकता है। जिससे उनका चरित्र निर्माण उपयोगी हो सके।
इस अवसर पर रामविलास प्लस 2 विद्यालय के शिक्षक पंकज कुमार सिंह, बोकारो युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने भी बच्चों में संस्कार और अनुशासन के माध्यम से चरित्र निर्माण पर बल दिया।
संचालन गायत्री समाज गोमियां के संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से गायत्री समाज कथारा के चंद्र भूषण प्रसाद, जय प्रकाश विश्वकर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार विश्वकर्मा, सी पी एन सिंह, जितेंद्र चौहान, बलिराम चौहान, झरिलाल बर्नवाल, पुष्पा सिंह, प्रतिभा देवी, रीना सिन्हा आदि उपस्थित थे।
398 total views, 1 views today