गायत्री ज्ञान मंदिर में मोटिवेशनल क्लास का आयोजन

जेपीएससी टॉपर सावित्री ने बच्चों को दिए सफलता के टिप्स

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में 19 जून को मोटिवेशनल क्लास का आयोजन किया गया।

यहां झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन (Jharkhand Public Service Commission) में इस बार की टॉपर दांतू निवासी सावित्री कुमारी ने पहुंच कर उपस्थित बच्चों को सफलता के टिप्स दिए। उक्त जानकारी गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि आयोजित मोटिवेशनल क्लास में बड़ी संख्या में आसपास के छात्र छात्राओं ने भाग लेकर लाभ प्राप्त किया। यादव ने बताया कि गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में लगातार बीस सप्ताह से मोटिवेशनल क्लास का आयोजन प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें आसपास के स्कूली बच्चे पहुंचकर लाभ ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जेपीएससी टॉपर सावित्री कुमारी ने खुले दिल से उपस्थित छात्रों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करना चाहिए, इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

इस अवसर पर जेपीएससी टॉपर सावित्री ने बताया कि उन्होंने कठिन परिश्रम से यह सफलता हासिल की है। सावित्री के अनुसार उनकी स्कूली शिक्षा उनके पैतृक गांव दांतू में हुआ। इसके बाद छठे वर्ग से उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में 12वीं की शिक्षा प्राप्त कर दिल्ली तथा बांग्लादेश उच्च शिक्षा के लिए गई।

वहां से उन्होंने ऑक्सफोर्ड लंदन में भी पढ़ाई की। बाद में वे 1 वर्ष के लिए आईआईटी मुंबई मे सेवा दी। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य यूपीएससी अथवा जेपीएससी में सफलता हासिल करना था। इसके लिए उन्होंने काफी कठिन परिश्रम किया, तब कहीं जाकर उन्हें जेपीएससी में सफलता हासिल हुई।

उन्होंने बच्चों को खासकर मोबाइल (Mobile) से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि यदि मोबाइल का प्रयोग करना भी हो तो, उसे अपने जरूरत के अनुसार विभिन्न विषयों की जानकारी के लिए ही प्रयोग करना चाहिए। मौके पर उपस्थित सावित्री के पिता राजेश्वर नायक ने बताया कि उनकी तीनों पुत्रियां अपने क्षेत्र में सफल रही है।

उन्होंने बच्चों से कहा कि वह खुले मन से अध्ययन करें। किसी प्रकार का दबाव ना ले, तभी उन्हें सफलता मिल सकता है। खेतको निवासी ठाकुर दास नायक ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि सफलता हमें तभी मिल सकती है जब हम एक लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उचित ढंग से परिश्रम करेंगे।

शिक्षक पंकज कुमार ने कहा कि लक्ष्य पाने के लिए हमें कठिन परिश्रम करना चाहिए, तभी लक्ष्य की प्राप्ति संभव हैं। इसके लिए विषय के प्रति एकाग्रचित होना आवश्यक है।

इस अवसर पर गायत्री परिवार कथारा के चंद्र भूषण प्रसाद द्वारा ओजपूर्ण गीत प्रस्तुत किया गया। मौके पर सीसीएल कथारा क्षेत्रीय कार्यालय के उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार सहित बालेश्वर प्रसाद, धनेश्वर महतो, वंदना सिन्हा, हनुमान दयाल सिंह, संतोष कुमार विश्वकर्मा, सतीश बर्नवाल, जय प्रकाश विश्वकर्मा सहित सैकड़ों गायत्री परिवार से जुड़े श्रद्धालूगण उपस्थित थे।

 452 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *