राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी प्लस टू उच्च विद्यालय बोकारो थर्मल में 4 जुलाई से ग्यारहवीं वर्ग की कक्षाएं प्रारंभ की गयी। विद्यार्थियों के अभिप्रेरण के लिए प्राचार्य धनंजय कुमार ने विद्यालय प्रशाल में एक मोटिवेशनल क्लास कार्यक्रम निर्धारित किया।
जानकारी के अनुसार उक्त मोटिवेशनल क्लास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट के उप महाप्रंधक (प्रशासन) बी. जी. होलकर ने ग्यारहवीं कक्षा के नव प्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित किया।
अपने संबोधन में उप महाप्रबंधक होलकर ने विद्यार्थियों को इंटरमीडिएट के कक्षाओं का महत्व बताया। साथ जीवन के लक्ष्य को अनुशासित रहकर कैसे प्राप्त किया जाए, इस संबंध में बताया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रशांत कुमार, रमेश कुमार, सुकेश प्रजापति, एस. के. झा ने भी विद्यार्थियों को अभिप्रेरण वक्तव्य दिए। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य धनंजय कुमार ने दिया। मोटिवेशनल क्लास कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शैलेष कुमार तिवारी, खेदन रजक, बी. डी. मिश्रा सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक व् शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।
86 total views, 1 views today