एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। एसएफसी मोटीया मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी के नेतृत्व में 17 जनवरी को लातेहार जिला के हद में चंदवा के मृत मजदूर के आश्रित को मदद पहुंचाया गया।
संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी, लातेहार जिलाध्यक्ष सिकंदर, प्रखंड अध्यक्ष संदीप राम सहित प्रखंड के लगभग 20 मजदूर की उपस्थिति में चंदवा स्थित स्वर्गीय रंगा भुइयां के मकान में जाकर उनके आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर मृतक रंगा भुइयां की धर्म पत्नी तथा मां के हाथों में एस.एफ.सी मोटीया मजदूर संघ के तरफ से ₹ दस हजार नगद का सहायता राशि दिया गया। मौके पर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी ने आश्वासन दिया कि जिला के ठेकेदार और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से भी उन्हें सहयोग दिलाया जाएगा।
यहां आयोजित शोक सभा में मुख्य रूप से विष्णु, मनदीप, रमेश, कुलेश्वर, राजेश, बजरंग, अजय, हरे राम, कैलाश, संजय, मनीष, मुकेश वर्मा आदि उपस्थित थे।
202 total views, 1 views today