एक ही दिन तीन लोगों की मौत से शोकाकुल रहिवासी
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विहंगम योग संत समाज के बेरमो कोयलांचल संयोजक आनंद केशरी (Anand Keshari) की माता उर्मिला देवी (80) का निधन बीते 1 मई की रात उनके आवास में हो गया। वे बीते कुछ दिनों से वीमार चल रही थी। इनकी अंतिम संस्कार जरीडीह बाजार स्थित दामोदर नदी श्मशान घाट में किया गया। जिसमें लॉकडाउन के नियमो का पालन करते हुए चंद लोग ही शामिल हुये।
इसी क्रम में खबर मिली कि 2 मई को दिन दस बजे विहंगम योग के बेरमो कोयलांचल सह संयोजक राजकुमार लाल दास की भी मौत हृदयगति रुकने से बोकारो थर्मल (Bokaro Thermal) स्थित आवास में हो गयी। इनका अंतिम संस्कार 3 मई को किया जाएगा। विहंगम योग से जुड़े तमाम गुरुभाइयों एवं गुरुबहनो ने दोनों मृतकों के प्रति ऑनलाईन शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
एक अन्य समाचार के अनुसार 2 मई के प्रातः अंगवाली गांव के शिक्षक मास्टर इम्तियाज अंसारी की माँ पानबीवी भी चल बसी। ये भी बीते एक सप्ताह से घर पर अस्वस्थ्य थी। इनके निधन से मुहल्ले के लोग शोकाकुल हैं। अपराह्न मृतका को ‘सुपुर्द-ए-खाक’ के दौरान मुहल्ले के परिजन मास्क लगा रखा था।
341 total views, 1 views today