माताओं ने की दिनभर निर्जला उपवास
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पूरे पेटरवार प्रखंड में 6 अक्तूबर को माताएं अपने अपने संतानों की दीर्घायु के लिए जीउतिया व्रत धारण किया। बताते हैं कि आज दिन भर माताएं निर्जला उपवास की।
जानकारी के अनुसार बीते 5 अक्टूबर यानि एक दिन पूर्व बड़ी संयम व नियम से भोजन कर माताओं संजोत की थी। बताते हैं कि अपने अपने पूर्वजों द्वारा शुरू किए गए प्रथा के अनुसार उक्त व्रत को किया जाता रहा है।
जिउतिया व्रत के अवसर पर पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में आज देर रात स्वर्ण वणिक परिवार की व्रती माताएं एक पूजारी आचार्य संतोष चटर्जी के आंगन स्थित अखरा (पूजा स्थल) पर उनके सानिध्य में डाल गाड़कर पूजा अर्चना की। पंडित चटर्जी के अनुसार दूसरे दिन 7 अक्टूबर को दिन साढ़े दस बजे पारण का संयोग है।
156 total views, 1 views today