मंदिर का पट खुलते ही दर्शनार्थ श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। शारदीय नवरात्र के सप्तम दिवस पर 10 अक्टूबर को प्रातः पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में बड़काबांध जलाशय से मां दुर्गा की नवपत्रिका डोली में बिठाकर मंदिर में लाकर विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित किया गया।
इस अवसर पर आचार्य संतोष चटर्जी, रामपद चटर्जी, राजेश चटर्जी तथा आनंद चटर्जी द्वारा मां की डोली को मंदिर तक लाया गया।यात्रा में पूजा समिति अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा, संरक्षक धर्मेंद्र कपरदार सहित अन्य पदाधिकारी, सदस्य, गांव के दर्जनों गणमान्य, बच्चे, युवक आदि शामिल थे। सभी मां का जयकारा लगा रहे थे। मार्ग में पटाखे फोड़े गए। बताया जाता है कि मंदिर प्रवेश के क्रम में माताएं नवपत्रिका की पूजा की। वहीं 11अक्तूबर को प्रातः 3 बजे से 6 बजे तक व्रतधारी माताएं मंदिर में महाष्टमी पूजा कर सकेंगी।
172 total views, 1 views today