एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी मार्ग पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में डीएवी सीएई द्वारा निर्देशित क्रिया कलाप आधारित शिक्षण के तहत 14 अक्टूबर को नाटक का मंचन किया गया।
जानकारी के अनुसार विद्यालय परिसर स्थित दयानंद सभागार में कक्षा एकादश के छात्रों द्वारा जे बी प्रिसले रचित मदर्स डे नाटक का अंग्रेजी भाषा में मंचन किया गया। युगीन परस्थिति में मां की महत्ता हाशिए पर जा रही है।
तकनीकि क्षेत्र में हम आगे जरुर बढ़ रहे हैं, परंतु अपनी पुरानी सभ्यता, संस्कृति और संस्कार से शनै-शनै दूर होते जा रहे हैं। वर्तमान सामाजिक संरचना में उपेक्षित माताओं के दुखे दिल पर मलहम के लिए स्नेह व् सम्मान के दो शब्द जरूरी है।
इसी कलेवर के साथ इस नाटक का मंचन किया गया। नाटक में बाल कलाकार अंशु कुमारी, प्रस्तुति सिंह, आशीष कुमार, इक्षित राज, आदित्य अनंत तथा ज्योति कुमारी ने उम्दा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने बताया कि उम्र की दहलीज पर अनुभव की किताब से माताएं बच्चों का समस्त मनोविज्ञान बताती है। इसलिए मां बच्चों की प्रथम पाठशाला है।
उन्होंने कहा कि यह अभिनय अन्य बच्चों के लिए भी अनुकरणीय है।बताया जाता है कि उक्त नाटक कार्यक्रम के आयोजक प्रभात सहाय थे, जबकि अन्य सहयोगी शिक्षकों यथा अशोक पाल, विकास कुमार, पी. एन. दास, यू. पी. साहनी, सोनिया, स्पर्श, स्मृति ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
192 total views, 1 views today