शिशु मंदिर के स्थापना दिवस पर मातृ-सम्मेलन एवं बालिकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुति

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में अंगवाली स्थित जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में 2 मई को अपराह्न विद्यालय का 22वें स्थापना दिवस सह मातृ-सम्मेलन का आयोजन सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर यहां रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन (Organizing a colorful events) किया गया।

यहां मुख्य अतिथि बतौर पधारें सरस्वती विद्या मंदिर कारो की प्रधानाचार्य झरना चटर्जी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा की ओर अग्रसर करने में माताओं का प्रथम योगदान होता है। माताएं इनकी भविष्य को संवारने में कोताही कदापि न बरतें।

विद्यालय के सचिव देवब्रत जयसवाल विशेष अतिथि सीआरसी आनंद प्रजापति, अजीत साव, समाजसेवी सुरेश रविदास, विद्यालय सदस्य जीवन साव आदि ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को सही संस्कार प्रदान करने के प्रति शिशु/विद्यामंदिर अंगवाली अग्रणी भूमिका निभाती रही है। इसमें तनिक भी संदेह नहीं है। आगंतुक कई माताओं एवं शिक्षकों ने भी इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त किये।

इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं द्वारा संगीत व गाने के तर्ज पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सजल कुमार मैती, राम कपरदार, कुसुमलता जयसवाल, मास्टर इम्तियाज सहित विद्यालय के छात्र, छात्राओं ने आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

 661 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *