प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली रहिवासी एवं जरीडीह प्रखंड में पंचायत सचिव संतोष प्रसाद नायक की मां का 24 जनवरी को निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव नायक एवं वार्ड सदस्य गीता देवी की सास 80 वर्षिया जशवा देवी का निधन 24 जनवरी की प्रातः अंगवाली स्थित आवास पर हो गई। वे कई दिनों से अस्वस्थ थी। मृतका अपने पीछे पति, पुत्र सहित भरापूरा परिवार को छोड़ गई।
उनके निधन की खबर सुनकर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, कई वार्ड सदस्य, समाजसेवी, पुत्र संतोष के साथी उनके आवास जाकर शोक जताया। अपराह्न अंतिम संस्कार दामोदर नदी श्मशान घाट में किया गया।
160 total views, 2 views today