प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जरीडीह थाना क्षेत्र के खुटरी पंचायत अंतर्गत निर्मलडीह रहिवासी महिला ने नवजात को जन्म देने के साथ हीं चल बसी। महिला की मौत के बाद परिजन नवजात को बचाने में लगे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्मलडीह रहिवासी अजय मांझी की पत्नी नीलमणि देवी ने बीते 8 मार्च की अर्धरात्रि नवजात को घर पर ही जन्म दिया। नवजात के जन्म के बाद वह ईश्वर को प्यारी हो गई। अब बच्चे को बचाने का दायित्व स्थानीय चिकित्सक डॉ इंद्रलाल वर्मा(महतो) वखूबी निभा रहे हैं। बच्चे को रातों रात बोकारो सेक्टर-4 स्थित निजी चिकित्सालय (खुशी नर्सिंग होम) में भर्ती कर इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में रखा गया है।
नवजात की देखरेख कर रहे डॉ वर्मा उक्त नर्सिंग होम के चिकित्सकों के हवाले से बताते हैं कि यहां पर्याप्त सुविधा के अभाव में बच्चे को संभवतः 10 मार्च की सुबह रांची स्थित रिम्स ले जाया जाएगा। सभी बच्चे की जान बचाने की दुआ ईश्वर से मांग रहे हैं।
155 total views, 1 views today