जगह जगह ज्ञान की प्रतिमूर्ति सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से की गयी पूजा
आदर्श स्थापित कर रहा था सीपीपी कॉलोनी के बच्चों द्वारा बनायी गयी प्रतिमा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। माघ मास के पंचमी तिथि बसंत पंचमी के अवसर पर 14 फरवरी को बोकारो जिला के हद में जगह जगह ज्ञान (विद्या) की प्रतिमूर्ति सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर भक्तिभाव से पूजा की गयी। इस अवसर पर जिले के सरकारी व् निजी विद्यालयों सहित निजी शिक्षण संस्थानों में विशेष तौर पर प्रतिमा स्थापित कर भक्तजनों द्वारा विद्या की देवी माँ शारदे की आराधना की गयी। वहीं बोकारो जिला के हद में असनापानी कथारा स्थित सीपीपी कॉलोनी के बच्चों द्वारा यात्री शेड में स्थापित सबसे छोटी प्रतिमा व् बच्चों में भक्ति भाव खासे चर्चा में रहा।
जानकारी के अनुसार बसंत पंचमी के अवसर पर बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ जीटीएस कोचिंग सेंटर, महली बाँध, कथारा चार नंबर, आईबीएम कॉलोनी, भुरकुंड़वा बस्ती, बाँध कॉलोनी, स्टॉफ कॉलोनी, गायत्री कॉलोनी, प्रार्थमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी, नव प्रार्थमिक विद्यालय, रीफ़ॉर्मेटरी इंग्लिश पब्लिक स्कूल, सीपीपी कॉलोनी यात्री शेड, राजेंद्र उच्च विद्यालय, स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह, शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार आदि जगहों में 14 फरवरी को सरस्वती पूजा धूमधामपूर्वक हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया।
सरस्वती पूजा के अवसर पर वैदिक मंत्रोचार के साथ गुप्तेश्वर पांडेय, राजेंद्र मिश्रा, रवि पांडेय, चंद्रहास मिश्रा, बीरमणि पांडेय सहित अन्य पुजारियों द्वारा पूजा संपन्न कराया गया। विद्या की देवी माँ शारदे की पूजा पूरे क्षेत्र के विद्यालयों में, शैक्षणिक संस्थानों में, क्लबो में, घरों में, कॉलोनियों में श्रद्धालुओं ने पूरे आस्था एवं श्रद्धा पूर्वक की। इस अवसर पर बच्चों में पूजा को लेकर विशेष उत्साह नजर आया।
इस अवसर पर कथारा के आईबीएम कॉलोनी स्थित शिव पंचायतन मंदिर के अध्यक्ष दिनेश यादव, सचिव लक्ष्मण यादव, एम एन सिंह, कोषाध्यक्ष यदुनंदन यादव, आदित्य गिरी, दीपचंद यादव, राजू यादव, छोटी, मनोज, जितेंद्र, बिरजू, विक्की, बजरंग, निखिल, दीपक, संजय, कारू गोप, सीताराम रजक, केंदुआ टोला हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष मिथिलेश रजवार, सचिव भुवनेश्वर रजवार, संरक्षक शक्ति सिंह, कोषाध्यक्ष दिगंबर, शिवा, निरंजन, तुलसी, बिरजू, मेघनाथ, पवन, अरुण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं कथारा मोड़ शिव मंदिर के समीप जीटीएस कोचिंग संस्थान में संस्थापक राजेश मिश्रा, शिक्षक प्रेम कुमार, छात्र नीतीश कुमार, सुमित कुमार, विशाल कुमार, पंकज कुमार, राहुल, करण, संदीप, मुकेश, नीरल, छात्रा ज्योति, रिया, संजू, अर्चना आदि ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर महाप्रसाद खिचड़ी भोग का वितरण किया।
सरस्वती पूजा के अवसर पर सबसे अद्भुत दृश्य असनापानी व् रेलवे कॉलोनी कथारा के समीप स्थित सीपीपी कॉलोनी यात्री शेड में देखने को मिला। जहां कॉलोनी के मात्र छह छोटे बच्चों द्वारा आपस में धन संग्रह कर भक्ति भाव से स्व रचित देवी सरस्वती की छोटी सी प्रतिमा बनाकर तथा दिवार पर फोटो टांगकर श्रद्धापूर्वक पूजा की।
यहां बच्चों द्वारा रहिवासियों तथा राहगीरों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस कार्य में उक्त कॉलोनी के आशुतोष कुमार, अंकित शर्मा, आयुष राज, नीतीश कुमार प्रधान, यु.पी. शर्मा तथा छोटी बच्ची आकृति शर्मा की भूमिका सराहनीय रहा। यहां बच्चों ने निश्चल भाव से माँ शारदे की आराधना कर हवन किया। यह क्षेत्र में चर्चा बन गया है।
जबकि प्रार्थमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी में प्रधानाध्यापिका सरोज देवी, शिक्षक रामजी प्रसाद, सहायक शिक्षिका प्रियंबदा कुमारी, हर्ष नारायण ठाकुर, राकेश मिश्रा, जगदीश भारती, विद्यालय समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी आदि सक्रिय दिखे।
बसंत पंचमी के अवसर पर स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय सोलह नंबर, राजेंद्र उच्च विद्यालय, गर्ल्स हाई स्कूल कथारा, उच्च विद्यालय, उत्क्रमित विद्यालय बोरिया सहित आसपास के तमाम विद्यालयों में आस्था और श्रद्धा भाव से ज्ञान की देवी मां शारदे की पूजा की गई।
वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रकाश पांडेय, कपिलदेव पांडेय, मदन पांडेय सहित अन्य पुजारी ने पूजा संपन्न कराया। मां सरस्वती पूजा पूरे क्षेत्र के विद्यालयों व् शैक्षणिक संस्थानों, क्लबो में श्रद्धा पूर्वक पूजा की गयी। इस अवसर पर बच्चों में पूजा को लेकर काफी उत्साह नजर आया। मौके पर स्वामी विवेकानंद स्कूल में प्राचार्या अनिता सिंह, बी. एम. पांडेय, मुक्ता कुमारी, आर पी सिंह, युगल किशोर झा, साजेश कुमार, रीता कुमारी, सजदा खातून, सुनेहा, विद्यालय समिति उपाध्यक्ष पुष्पांजलि नंदी, ब्रजेश सिंह, शैलेन्द्र मुखी सहित अन्य विधालय व् विभिन्न क्लबों के युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
माघ मास के बसंत पंचमी तिथि को शिशु विकास विधालय संडे बाजार बेरमो में विधि-विधान पूर्वक सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। यहां पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। बताया गया कि पूर्णाहुति, हवन, कलश तथा मूर्ती विसर्जन आगामी 16 फरवरी को पूर्वाह्न 10 से 2 बजे के मध्य किया जायेगा।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राम अयोध्या सिंह, वरीय शिक्षक नयन कुमार बनर्जी, शैयद सरफराज हुसैन, रूपेश केशरी, शतीश्वर गोप, संजीव कुमार, वरीय शिक्षक मो. असलम, शिक्षिका शशिबाला शर्मा, रम्भा सिंह, ममता सिन्हा, कमलमती गुप्ता, उमा बर्मन, तनुजा खातुन, पूजा कुमारी, भावना कुमारी, पूजा वर्णवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
281 total views, 2 views today