एस. पी. सक्सेना/बोकारो। मां मंगला (रास्ता पूजा) चैत मास के तीसरे मंगलवार 8 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह में आयोजित किया गया। उक्त आयोजन जारंगडीह के माइनस क्वार्टर में धूमधाम से मनाया गया। यह पूजा विगत 50 वर्षों से पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में चक्रधरपुर से यहां आए रहिवासियों द्वारा मनाया जाता रहा है।
इस पूजा में बोकारो जिला के हद में फुसरो, गांधीनगर, चार नंबर, संडे बाजार, कुरपनिया, बोकारो थर्मल, सोलह नंबर सहित आसपास के माँ मंगला के भक्तगण सम्मिलित हुए।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर कोनार नदी से मालती देवी और सुनीता देवी ने कलश में पानी लेकर माइनस क्वाटर परिसर जहां श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी थी, के साथ विधिवत तरीके से पूजा अर्चना किया। इस पूजा में प्रकृति प्रदत्त महुआ, आम, केंद, प्यार, खरबूजा, पारस फूल और पत्ता एवं विभिन्न फलों तथा बलि में बकरा एवं मुर्गे का पूजन किया गया।
74 total views, 4 views today