प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। शारदीय नवरात्र महाष्टमी तिथि 3 अक्तूबर को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड मुख्यालय के चार पूजा स्थलों सहित विभिन्न पंचायतों में मां की पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से माता की पूजा अर्चना की।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड मुख्यालय के अलावा अंगवाली स्थित श्रीदुर्गा मंदिर में माता आठवीं स्वरूप महा गौरी की पूजा हर्ष व उल्लास के साथ किया गया।व्रतधारी माताएं प्रातः सात बजे से मंदिर आकर पूजा करने लगे। कई माताएं, युवतियां मनौती के तहत तालाब बड़काबांध से मंदिर तक दंडवत प्रणाम किया, जिसे साष्टांग नमस्कार कहते हैं।
आज अपराह्न चार बजे श्रद्धालुओं द्वारा संधि पूजा किया गया। व्रतधारी क्रमवार शांत वातावरण में मां की पूजा किया। वहीं चलकरी उत्तरी पंचायत के मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर तथा उनकी पत्नी सह पूर्व मुखिया निशा देवी ने अन्य व्रतधारियों के साथ मां की पूजा अर्चना किए।
230 total views, 1 views today