प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित मां दुर्गा की पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। इसे लेकर विभिन्न पूजा पंडालो में माता के चतुर्थ स्वरूप माता कुष्मांडा की धूमधाम से पूजा अर्चना की गयी।
जानकारी के अनुसार शारदीय नवरात्र के अवसर पर पेटरवार के कई मुहल्ले में तथा अंगवाली, चांदो, चलकरी, झुंझको आदि ग्रामीण क्षेत्रों में चौथे दिवस पर मां दुर्गा की चतुर्थ स्वरूप माता कुष्मांडा की पूजा विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। अंगवाली स्थित सार्वजनिक श्रीदुर्गा मंदिर में आचार्य संतोष चटर्जी ने पूजा एवं दुर्गा सप्तशती पाठ किए। राजेश चटर्जी, संजय चटर्जी सहयोगी बतौर विराजमान थे।
चलकरी गांव स्थित मंदिर में आचार्य गोवर्धन बनर्जी ने झुंझको स्थित शिव मंदिर प्रांगण के पूजा पंडाल में पंडित आचार्य विष्णु प्रसन्न पाठक, मृत्युंजय पांडेय आदि के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की श्रद्धा-भक्ति से पूजा किया।
हरेक पूजा स्थलों पर सुबह, शाम की आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे व मां की जयकारा लगाए।अंगवाली के मंदिर प्रांगण में नित्य रात्रि को गांव की ही महिलाओं की समूह माता गीत गाकर तथा स्थानीय कीर्तन मंडली द्वारा भजन गाकर पूरे गांव को भक्तिमय बना रहे हैं।
191 total views, 1 views today