एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में 17 दिसंबर को बोकारो बाल संस्कार महिला समिति द्वारा दादा-दादी, नाना नानी सम्मान सह मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बोकारो बाल संस्कार महिला समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर और पुष्पार्चन कर किया गया। अतिथियों में मुख्य रूप से सरयू शर्मा, अर्चना शर्मा, डॉ अदिति राज, विद्यालय प्रबंध कार्य समिति के सचिव अमित कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रामनरेश द्विवेदी, कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन फुसरो के प्रधानाचार्य रन सुमन सिंह, तुपकाडीह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मंटू गिरि, मकोली शिशु मंदिर के प्राचार्य गणेश पाल उपस्थित थे। जिनका परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने कराया।
इस दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान सह मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम में लगभग 450 अभिभावक बंधु, भगिनी शामिल हुए। भैया बहनों ने अपने अभिभावकों को माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर, साथ में आरती उतार कर और मुंह मीठा करा कर अभिनंदन सह पूजन कार्यक्रम संपन्न किया।
इस अवसर पर आए हुए बोकारो बाल संस्कार महिला समिति के मुख्य कार्यकर्ता भगिनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आज हमारे समाज से अपने अभिभावकों के प्रति प्रेम, उनका सम्मान खत्म होता जा रहा है। जिसे बचाना बहुत ही आवश्यक है। कहा कि हमारा समाज मातृ देवो पितृ देवो भवः के स्लोगन को आधार मानकर चलता है। प्रत्यक्ष देवता के रूप में हम इनका पूजन करें। इनका सम्मान करें। तभी हम अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।
इस उद्देश्य के साथ कि समाज में इसका एक अच्छा प्रभाव जाए। समाज के सभी वर्ग में पलने वाले बच्चे अपने अभिभावकों को इसी तरह सम्मान करें। पूजन करें। उनके दिशा निर्देशों को माने। उनकी बातों पर अमल करे। इस निमित्त यह पूरा कार्यक्रम संचालित किया गया है।
उन्होंने कहा कि अभिभावकों की इस गरिमामय उपस्थित से विद्यालय का पूरा प्रांगण खिल उठा है। शांति और हर्षोल्लास के साथ अभिभावकों के आंखों में अपने भैया बहनों के प्रति प्रेम भरे अश्रु नजर आ रहे थे, जिससे यह साबित होता है कि किस प्रकार का कार्यक्रम समाज को उचित मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के सभी भैया बहन, अभिभावक बंधु भगिनी, आचार्य दीदी एवं कर्मचारी बंधु, भगिनी आदि उपस्थित रहे।
24 total views, 24 views today