अंगवाली में 1860 से हो रही है मां दुर्गा की आराधना

कालांतर में बदलते गए पूजारी व पूजा के कमान सम्हालने वाले

अजीत जयसवाल/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar Block) के हद में सात सौ से अधिक घरों की आवादी वाले अंगवाली गांव के सार्वजनिक धर्म-स्थल मंडपवारी चौक स्थित मंदिर में 161 वर्षों से मां दुर्गा की आराधना यहां के ग्रामीणों द्वारा होते आ रही है। इस अंतराल में मंदिर के प्रारूप, भव्यता सहित परिसर, पूजारी व पूजा की कमान सम्हालने वाले भी बदलते गए।

बता दें कि सन् 1860 ईस्वी में अंगवाली गांव के चार युवा साथी दिवंगत दुर्गा प्रसाद भगत, सालिक साव, अनु प्रगनेत व देबू लायक ने सार्वजनिक चौक के उत्तरी दिशा में स्थित एक स्थल पर मां दुर्गा की छोटा प्रारूप (पत्थर) गाड़कर पूजा की शुरुआत की थी।तब यहां जंगल से घोरावन लाकर घेरा जाता था।

यह सिलसिला कई वर्षो तक चलता रहा।फिर मढ़ा हुआ फोटो रखकर पूजा होने लगी। यह बहुत कम समय तक चला। फिर इस स्थल पर कुंदे गए विशाल पत्थर को जोड़कर मंदिर बनाया गया और चास से कारीगर मंगाकर एक ही चाल व पटा पर मां दुर्गा सहित अन्य देवी, देवताओं की प्रतिमा बनाया जाने लगा।

जानकार बताते हैं कि तब पूजा में बलि प्रथा को चलकरी गौशाला के संचालक द्वारकाधीश में ग्रामीणों को समझा बुझाकर खत्म कर वैष्णवी पूजा की शुरुआत किया था, जो अबतक जारी है।

वर्तमान में विगत बारह वर्षों से मंदिर को भव्य रूप देकर आकर्षक बनाया गया है। प्रतिवर्ष दुर्गा माता सहित सभी प्रतिमाएं अलग अलग तैयार कर सजाया जाता है।

पूजा के जनक स्थानीय रहिवासी दुर्गा प्रसाद भगत, अन्नु प्रगनेत, देबू लाईक, सालिक साव के दिवंगत होने पर क्रमवार नंदलाल भगत, जयलाल लायक, धनिलाल मिसिर, रथु महतो, द्वारका नाथ मिश्रा, जगेश्वर प्रसाद भगत, मथन पाल, हरिनारायण मिश्रा, शिव प्रसाद साव, करमचंद साव, राम बिलास भगत, मोहन राम शर्मा, बंशीधर मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद भगत, भीम कपरदार, आदि।

विशेश्वर साव, अवध मिश्रा, रोहन कपरदार, जानकी मिश्रा आदि के बाद देवब्रत जयसवाल, गौरीनाथ कपरदार, हिमाचल मिश्रा, धर्मेंद्र कपरदार, प्रेम कुमार सोनी, सचिन मिश्रा, संतोष नायक आदि वर्तमान में समिति के कमान सम्हाले हुए है।

पूजा करने का दायित्व प्रारंभ में द्वारकानाथ चटर्जी के बाद बनवाली चटर्जी, कीर्तिवास चटर्जी, महावीर चटर्जी, नरेंद्र चटर्जी, मदन चटर्जी, अजीत चटर्जी, बीसू चटर्जी के बाद अभी संतोष गौर चटर्जी, प्रफूल्य चटर्जी, अनूप चटर्जी, राजेश चटर्जी आदि सक्रिय दिख रहे हैं।

 221 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *