प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया में नाबालिग को भगाने के आरोपी मां और नाबालिक बेटी को कॉलोनी में जूते का माला पहनाकर घुमाने का शर्मसार करनेवाला मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय थाना में पीड़िता द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद मामले में छानबीन जारी है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग महावीर स्थान कॉलोनी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां बीते 8 दिसंबर की शाम कॉलोनी के कुछ रहिवासियों ने एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी को जूते का माला पहनाकर कॉलोनी में घुमाया। आरोप है कि माँ बेटी ने आरोपियों के घर की पुत्री को भगाने में मदद की है। इस अमानवीय व्यवहार से आहत पीड़िता और उसकी बेटी ने अपना घर छोड़ दिया था।
बताया जाता है कि दूसरे दिन 9 दिसंबर को पीड़ित मां-बेटी गोमिया थाना पहुंचीं और आठ नामजद एवं 10 से 12 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि आरोपियों ने झूठे आरोप लगाकर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। कहा गया कि जब कॉलोनी के कुछ रहिवासियों ने इस घटना का विरोध किया तो आरोपियों ने सहयोगियों के साथ भी मारपीट की। वही कई रहिवासी मुक दर्शक बने रहे और फोटो वीडियो भी बनाया।
इस संबंध में गोमियां थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
260 total views, 1 views today