एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सुरक्षा समिति सदस्य सह सीकेएस के सह संगठन मंत्री विकास सिंह (Vikas singh ने ढोरी क्षेत्र में स्थांतरित हुए 95 कर्मियों मे से अधिकांश के नए जगह पर कार्यभार नही ग्रहण करने पर सवाल उठाया है।
उन्होंने कहा कि ढोरी क्षेत्र से स्थानांतरित हुए 95 कोल कर्मियों का लगभग 40 दिन हो चुके हैं। अपने नए कार्य क्षेत्र में कार्यभार नही संभालने पर ढोरी एरिया प्रबंधन मौन है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्रबंधन नहीं चाहती है कि इन लोग नए कार्य क्षेत्र पर जाएं। यह स्थानांतरण सीवीसी के निर्देशानुसार हुआ है।
उन्होंने बताया कि जब कर्मी नए कार्य क्षेत्र में कार्य नही ग्रहण किए तो सीवीसी ने दोबारा 15 जून को स्थानांतरण के लिए पत्र जारी किया। इसके बावजूद भी ढोरी प्रबंधन बिजलेंस का भी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा है।
कई कर्मी अब भी अति संवेदनशील पद पर कार्य कर रहे है। उन लोगों का भी जल्द स्थानांतरण किया जाए। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी कोयला मंत्री को दी जाएगी और क्षेत्र में जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
361 total views, 1 views today