एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 से पूर्व स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के 28 वार्डों में लगभग 30 यूनिट मॉड्यूलर शौचालय का निर्माण कराया गया था।
नगर परिषद ने लगभग 73.20 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण कराया था।अधिकतर मॉड्यूलर शौचालय अब सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गई।
जानकारी के अनुसार कई शौचालय में अब तक ताला लटका हुआ है। कई में पानी का कनेक्शन तक नहीं हुआ है। कई शौचालय का उपयोग सफाई के अभाव में नहीं हो पा रहा है। अंदर की सामान भी टूट चुके हैं। इन शौचालयों की देखरेख और व्यवस्था का जिम्मा नगर परिषद पर ही है।
कुव्यवस्था के कारण स्थानीय रहिवासी एवं राहगीर शौचालय का उपयोग नहीं कर पाते है। स्थानीय लोग शौचालय के बाहर खुले में शौच व पेशाब करते है। फुसरो मध्य विद्यालय न्यू भागलपुर स्कूल के समीप ऐसा नजारा देखने को रोज मिलेगा। इस मार्ग से होकर गुजरने वाली महिलाओं को शर्मिंदगी महसूस होती है।
314 total views, 1 views today