हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के समापन की गयी घोषणा
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर बिहार के पर्यटन एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने 14 दिसंबर को कहा कि 32 दिवसीय मेला में सौ करोड़ रुपए से अधिक की खरीद-बिक्री व् कारोबार किया गया है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग को हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला एवं श्रावणी मेला को सजाने एवं संवारने की जिम्मेवारी मिली है। पर्यटन विभाग इसके सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि कई शतको से यहां आयोजित हो रहे वार्षिक मेला के बदलते स्वरुप को और निखार लाने के लिए बदलने की जरूरत है।
मंत्री मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष हरिहरक्षेत्र मेला में सौ करोड़ रुपए से अधिक का क्रय -विक्रय किया गया है, जिससे व्यापारियों सहित छोटे कारोबारियों तथा स्थानीय रहिवासियों को लाभ पहुंचा है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक दुनिया में विकसित भारत होगा। सोनपुर मेला को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विकास के लिए काम किया जाएगा।
बिहार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति मंत्री जनक राम ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में तीव्र गति से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेला के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा कि सोनपुर मेला में कहीं भी साफ -सफाई दिखाई नहीं दिया।
मेला में शौचालय एवं पेयजल की किल्लत रही। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेला में पर्यटको की भीड़ बढ़ी है। इसे और बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रोड मैप बनाकर मेला का विकास करने की आवश्यकता है, जिससे यहां कृषि, उद्योग पर चर्चा होगी। उन्होंने मेला विकास का गठन करने पर बल दिया। कहा कि जबतक मेला रहेगा तब तक सुरक्षा, पेयजल एवं साफ- सफाई होनी चाहिए।
सोनपुर रेल मंडल के रेल ग्राम प्रदर्शनी को मिला प्रथम पुरस्कार
हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में लगी रेलवे की रेल ग्राम प्रदर्शनी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा से रेलवे के पदाधिकारी ने पुरस्कार ग्रहण किया। सोनपुर मेला के इतिहास में पहली बार रेल प्रदर्शनी को कोई पुरस्कार मिला है। इसके अतिरिक्त हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल के आकर्षक सजावट तथा बेहतर व्यवस्था के लिये इवेंट मैनेजर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह टुनटुन को पर्यटन मंत्री मिश्रा ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने सोनपुर मेले के दौरान बेहतर व्यवस्था के लिए सारण के डीएम अमन समीर को पुरस्कृत किया। इसी क्रम में विधि व्यवस्था संधारण के लिए सारण के एसपी डॉ कुमार आशीष को मंत्री मिश्रा एवं मंत्री राम ने पुरस्कृत किया।
वृक्षारोपण और सिंचाई के साथ मेला का समापन
बिहार के पर्यटन मंत्री मिश्रा ने पौधे को सींच कर 32 दिनों से चल रहे हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का 14 दिसंबर को विधिवत समापन की घोषणा की।
55 total views, 2 views today