प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विभागीय निर्देशानुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में 11 जनवरी को देर शाम तक आपकी योजना, सबका विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत ग्रामसभा आयोजित कर वित्तीय वर्ष 2023-24 मद के लिए ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं को यहां पंजीबद्ध करवाए।
जानकारी के अनुसार आयोजित कार्यक्रम में शतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के लिये निर्धारित नौ विषयों में से क्रमांक एक व आठ को चिन्हित किया गया है। एक में गरीबी मुक्त व उन्नत पंचायत, क्रम नौ में सुशासन वाली पंचायत। आज के ग्रामसभा मे पंचायत के 13 वार्डों से काफी संख्या में स्त्री-पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में एक सौ से अधिक रहिवासियों ने योजनाओं को पंचायत की पुस्तिका में अंकित कराया है। इसमें शौचालय निर्माण, गाय शेड, मुर्गी शेड, कुप निर्माण, फेवर ब्लॉक लगाने, आम बागवानी, पन शोखा निर्माण, चबूतरा निर्माण, इमामबाड़ा की मरम्मती, मकतब के उपरतल में कमरा निर्माण सहित अनेक योजनाएं सूचीबद्ध किये गये।
मौके पर स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पंचायत समिति सदस्या बोबी देवी, उप मुखिया रियाज अहमद, पंचायत सचिव बरूण कुमार ठाकुर, रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार महतो, वार्ड सदस्य गीता देवी, विवेक मिश्रा, शिवकुमार चटर्जी, ललित रजवार सहित महिला ग्रुप की सोनाली देवी, कुंती देवी, गौतम पाल, अजीत रविदास, मनोज रविदास, रॉकी कमार आदि उपस्थित थे।
284 total views, 2 views today