एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना में 13 अगस्त को निगरानी विभाग की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है।
निगरानी विभाग द्वारा अभियंता के आवास पर छापेमारी की गयी। इस छापेमारी में निगरानी विभाग (Department) ने अभियंता आवास से नगदी 60 लाख रुपये से ज्यादा बरामद किये हैं।
छापामारी में निगरानी विभाग द्वारा नगदी के अलावा जेवरात और जमीन से जुड़े जरूरी कागजात भी बरामद किये गए हैं। जानकारी के मुताबिक उक्त छापेमारी पटना जिला के हद में पुनाइचक मोहल्ले में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार के आवास पर की गयी।
बताया जाता है कि पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में पोस्टेड हैं। हाल ही में सरकार ने इनका तबादला पुल निर्माण निगम में किया था।
छापामारी में निगरानी विभाग की टीम द्वारा काफी नगदी बरामद किये गये हैं। कैश मिलान के लिए बैंक से नोट काउंटींग मशीन मंगाई गयी है। समाचार प्रेषण तक इस मामले में टीम द्वारा जांच जारी है।
232 total views, 1 views today