उत्तराखंड के मोहन व् उत्तर प्रदेश की तानसी ने पुरुष और महिला वर्ग में जीत हासिल की
पीयूष पांडेय/बड़बील (ओडिशा)। टाटा स्टील ने ओडिशा रनिंग (एथलेटिक) एसोसिएशन के सहयोग से 26 नवंबर को जोड़ा रन-ए-थॉन के पहले संस्करण का आयोजन किया।
रन फॉर ए ग्रीन फ्यूचर थीम पर आधारित यह दौड़ क्योंझर जिला के हद में जोड़ा स्थित सेंट्रल खेल मैदान में आयोजित की गई। इस अवसर पर अतिथि के रूप में चंपुआ की चेयरमैन मीनाक्षी महंत, जोड़ा नगर पालिका अध्यक्ष डॉ जगदीश प्रसाद साहू, टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (सामग्री) डी.बी. सुंदररमन, टाटा स्टील के जनरल एडिटर (ओएमक्यू) अतुल भट्टनागर और सुरभी भट्टनागर ने ध्वज के साथ दौड़ लगा कर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जोड़ा रन-एन-थॉन के लिए धावकों में अद्भुत उत्साह देखने को मिला। उक्त दौड़ में 5,000 से अधिक धावकों ने भाग लिया। इस अवसर पर यहां उपस्थित सैकड़ों रहिवासी धावको का उत्साह बढ़ाने और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए एकत्र हुए।
उक्त दौड़ में उत्तराखंड के तेज तर्रार धवक मोहन सैनी ने पुरुष के 10 किमी वर्ग में जबकि उत्तर प्रदेश की तानसी सिंह ने महिला वर्ग में जीत हासिल की। इस अवसर पर आयोजित रेस में प्रतियोगियों के अलावा दिब्यांग ने भी हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त यहां लाइव बैंड ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर रन-ए-थॉन थीम पर आधारित रेत कला ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
ज्ञात हो कि, उक्त दौड़ के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के पंजीकरण कराया गया था। जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में धावकों ने इसमें भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया और इसका प्रतिबिंब युगल के रन-ए-थॉन में भीड़ में स्पष्ट रूप से दिखा। टिकाऊ और हरित भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए, कंपनी ने घोषणा की कि प्रत्येक प्रतिभागी एक पौधा लगाएगा।
जानकारी के अनुसार स्थानीय रहिवासियों के बीच फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए टाटा स्टील हर साल अपने विभिन्न कार्य क्षेत्रों में विभिन्न रनिंग इवेंट कराती रहती है। जिसमें जमशेदपुर रन-ए-थॉन, टाटा स्टील कोलकाता 25के रन, भुवनेश्वर हाफ मैराथन तथा नुआमुंडी मेरामंडली रन-ए-थॉन का आयोजन शामिल है। कॉर्पोरेट समूह नागरिकों में फिटनेस की भावना पैदा करते हुए खेल कार्यक्रमों के माध्यम से समुदाय से जुड़ रहा है।
254 total views, 1 views today