एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कामगारों तथा की सुरक्षा तथा प्लांट के समुचित रख-रखाव को लेकर 27 जून को बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा कोल वाशरी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में परियोजना के सुरक्षा समिति सदस्य सहित अधिकारीगण उपस्थित थे। अध्यक्षता कथारा वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार ने की।
जानकारी के अनुसार परियोजना पदाधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में मुख्य रूप से कथारा वाशरी स्लरी व् रिजेक्ट सेल के तहत लिफ्टरों की मनमानी तथा सेल ट्रको द्वारा आयेदिन आरा-तिरछा ट्रको को खड़ा करने से कामगारों को ड्यूटी आने जाने में हो रही परेशानी व् दुर्घटना की संभावना का मुद्दा छाया रहा।
बताया जाता है कि मासिक सुरक्षा समिति की बैठक में वाशरी के कामगारों को समुचित सुरक्षा उपकरण यथा जूता-टोपी उपलब्ध कराने, प्लांट में स्थित लोहे की जर्जर सीढ़ी की मरम्मति कराने, सड़क मार्ग पर नियमित जल छिड़काव करने, डोजर में पंखा नहीं रहने, आदि।
ठेका कर्मियों द्वारा बिना सेफ्टी के काम करने पर रोक लगाने, प्लांट के मुख्य द्वार पर बेतरतीब स्लरी व् रिजेक्ट रोड सेल ट्रको द्वारा जाम लगाये जाने से हो रही परेशानी पर ध्यान देने अन्यथा रोड सेल बंद करने, नाइन मीटर में सपोर्ट लगाने, फाइन कोल सेक्शन में फेंसिंग कराने आदि मुद्दा उठाया गया।
अध्यक्षता कर रहे परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार ने सेफ्टी कमिटी द्वारा बताये गये सुझावों पर ध्यान देकर सकारात्मक सुधार का आश्वासन दिया गया।
सेफ्टी कमिटी की बैठक में पीओ के अलावा परियोजना के संरक्षा अधिकारी, प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक एसबीएन सिंह, ओभरसीयर अमित कुमार पासवान, मो. फिरोज, सेफ्टी कमिटी सदस्य रामविलास रजवार, सर्वजीत कुमार पांडेय, सुरेश कमार, नबी हुसैन, बैद्यनाथ दुबे, मिन्हाजूल आबेदिन, धनेश्वर यादव आदि उपस्थित थे।
103 total views, 1 views today