एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला खदानों में सुरक्षा मानको के अनुपालन को बनाये रखने को लेकर सीसीएल के प्रत्येक कोयला क्षेत्रों एवं परियोजनाओं में खान सुरक्षा समिति बनाया गया है। जिसमें प्रबंधन के अलावा यूनियन प्रतिनिधि व् कामगारों को रखा गया है। समिति द्वारा सुरक्षा को लेकर मासिक बैठक कर स्थिति की समीक्षा की जाती है।
इसी क्रम में बीते 24 नवंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान रेस्ट शेल्टर में खान सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक से पूर्व समिति सदस्यों द्वारा खदान में जाकर विभागीय तथा आउटसोर्सिंग कार्यों में सुरक्षा मानको की जांच की गयी। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय पदाधिकारी खान सुरक्षा सुनील कुमार गुप्ता ने की।
बैठक में खदान में सुरक्षा संबंधि संसाधन तथा अन्य विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्यों ने खदान क्षेत्र में प्रॉपर लाइटिंग की व्यवस्था करने पर बल दिया। साथ ही आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा सुरक्षा नियमों को लेकर सख्ती बरतने ताकि खदान क्षेत्र में किसी प्रकार घटना दुर्घटना घटित ना हो इस पर विशेष बल दिया गया।
बैठक में आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी द्वारा अपने मातहतो का पहचान पत्र निर्गत नहीं किए जाने, कामगारों का वोकेशनल ट्रेनिंग (वीटी) नहीं कराए जाने, पीएमई नहीं होना के अलावा विभागीय मशीनों की कमी पर खासतौर से चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया कि पूर्व के वनिस्पत जारंगडीह खदान में सुरक्षा नियमों का खास ख्याल रखा जा रहा है। इसके लिए स्थानीय प्रबंधन तथा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार साधुवाद के पात्र हैं।
बैठक में जारंगडीह के प्रबंधक नीरज कुमार सिंह, सेफ्टी अधिकारी संतोष कुमार, परियोजना अभियंता विद्युत यांत्रिक कन्हैया कुमार, गौरव कुमार, आर के रंजू, शंकर शर्मा, आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी के प्रबंधक अजय यादव के अलावा सुरक्षा समिति सदस्य सह यूनियन नेता मोहम्मद निजाम अंसारी, आदि।
वासुदेव मंडल, अरविंद ओझा, आरपी यादव, सनाउल्लाह, लक्ष्मण सिंह, शशिभूषण ओहदार, अजय रविदास, मोहम्मद अयूब अंसारी, अब्दुल रहीम आदि उपस्थित थे।
220 total views, 1 views today