प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में 30 सितंबर को विधालय प्रबंध समिति की मासान्त बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद जयसवाल ने की।
आयोजित बैठक में शुल्क मांग-पंजी का अवलोकन, मासिक आय-व्यय सूची तैयार करना, पाठ्यक्रम पर चर्चा, आगामी माह की कार्यक्रम पर चर्चा, विधालय के भैया-बहनों की परीक्षा परिणाम एवं पुस्तिका को संबंधित अभिभावकों को दिखाने की तिथि निर्धारित करना, अभिभावक गोष्ठी के आयोजन पर चर्चा, पुरातन छात्रों की सूची तैयार करना, विधालय में स्वच्छ पेयजल एवं साफ- सफाई पर चर्चा किया गया।
वहीं उक्त बैठक में विधालय के बच्चों के अनुशासनात्मक क्रियाकलापों पर चर्चा की गयी। इसके अलावा बैठक में छात्र उपस्थिति पंजी व्यवस्थित करना आदि मुख्य मुद्दों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया।
मौके पर विधालय प्रबंध समिति के सचिव सचिन कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा, सदस्य सुरेश रविदास, प्रधानाचार्य सजल कुमार माईती, आचार्य बंधन मरांडी, कृष्ण मुरारी, राम कपरदार, इम्तियाज अंसारी, सुजीत मोदक, कुसुमलता जयसवाल, त्रिलोचना, नंदनी दीदी आदि उपस्थित रहे।
222 total views, 1 views today