पत्रकार दिलीप की पत्नी व् शिवशंकर के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया गया
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। पत्रकार एकता मंच की मासिक बैठक 25 जून को बोकारो जिला के हद में कथारा स्थित सीसीएल के अतिथि भवन में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता व् संचालन मंच के अध्यक्ष जगदीश महतो ने की।
बैठक में मंच से संबंधित कई पहलुओं पर विशेष चर्चा की गयी। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने पत्रकार एकता मंच को मजबूती देने तथा अनुशासन को बनाये रखने पर बल दिया।
इस अवसर पर एक दैनिक अखबार के पत्रकार दिलीप ठाकुर की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। साथ हीं बीते मई माह में शिवशंकर नोनिया के पिता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
बैठक में पत्रकार एकता मंच की ओर से मंच के अध्यक्ष जगदीश महतो, सचिव विजय कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष एस पी सक्सेना, उपाध्यक्ष चंद्र शेखर कुमार, कोषाध्यक्ष वीरमणि पांडेय के अलावा जगदीश भारती, संदीप कुमार, साजेश गुप्ता, मुकेश कुमार आदि पत्रकार गण उपस्थित थे।
160 total views, 1 views today