प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड सीएचसी के अधिनस्त हेल्थ वेलनेस सेंटर (स्वास्थ्य उपकेंद्र) अंगवाली में 4 अगस्त को जन-आरोग्य समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने किया।
मासिक बैठक में विभिन्न समस्याओं की चर्चा करते हुए इसके निदान पर बल दिया गया। मुखिया से पंचायत कोष से परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने सहित भवन के भीतरी हिस्से में भी कई कार्य कराने की मांग की गयी, जिसे मुखिया ने पंचायत की विकास योजनाओं की सूची में शामिल किए जाने का आश्वासन दिया।
बैठक में सहिया सदस्यों ने एचडब्लूसी के सचिव सह सीएचओ शीला कुमारी को एचबीएनसी रिपोर्ट एवं वीएचएसएनसी रजिस्टर सौंपी।
मौके पर मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, सीएचओ शीला कुमारी सहित एएनएम कुमारी बबीता, प्रतिभा कुमारी, सहिया उषा देवी, सुमित्रा देवी, किरण देवी आदि कई सदस्यगण उपस्थित थे।
176 total views, 1 views today