प्रहरी संवाददाता/बोकारो। इंडियन नेशनल माइन्स ऑफिशियल (Indian National Mines Official) एंड सुपरवाइजरी स्टाफ एसोसिएशन (इनमोसा) की एक बैठक 27 फरवरी को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह साइडिंग स्थित हाजिरी घर में आयोजित किया गया।
बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष रमेश पासवान, संचालन शाखा सचिव संतोष कुमार मंडल तथा धन्यवाद ज्ञापन रविंद्र कुमार यादव ने किया।
बैठक में साइडिंग में लाइटिंग की कमी को दूर करने, साईंडिंग में खराब वाटर स्प्रिंकलर को दुरुस्त कराने, यहां दो माइनिंग स्टाफ को आवास मुहैया कराने, माइनिंग स्टाफ के लिए कॉमन रूम उपलब्ध कराने आदि विषयों पर प्रबंधन से वार्ता कर समस्या समाधान करने की बात कही गई।
बैठक में इसके अलावा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें संगठन को मजबूती प्रदान करने, समयबद्ध तरीके से बैठकों का आयोजन करने तथा माइनिंग स्टाफ आपस में विचारों का आदान प्रदान करने जिससे आपसी संबंध प्रगाढ़ हो आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि इनमोसा के कथारा क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक, जारंगडीह शाखा अध्यक्ष रमेश कुमार पासवान, शाखा सचिव संतोष कुमार मंडल के अलावे राम बिहारी सिन्हा, विनोद प्रसाद, हुलास मंडल, विक्रम सिंह, गौतम कुमार यादव, ईश्वर प्रसाद, रविंद्र कुमार यादव, आर पी यादव, राकेश सिंह, रवि लंग, सौरभ कुमार दुबे आदि उपस्थित थे।
213 total views, 1 views today