प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला डेकोरेटर एसोसिएशन कथारा जोन 10 की मासिक बैठक 26 अगस्त को बोकारो थर्मल स्थित बालाजी एंड कुट्टी अन्ना टेंट गोदाम में आयोजित किया गया। अध्यक्षता फारूक अंसारी तथा संचालन कुट्टी अन्ना ने किया।
बैठक में झारखंड टेंट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आगामी 8 और 9 अक्टूबर को रांची में होने वाले महा अधिवेशन की तैयारी हेतु बैठक सह चर्चा, रजिस्ट्रेशन फॉर्म का वितरण पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। जिसमें शुल्क मात्र 500 रू रखा गया है। कहा गया कि उक्त अधिवेशन में सभी सदस्यों को खाने और रहने की सुविधा के साथ प्रोत्साहित किट की व्यवस्था की गयी है।
आयोजित बैठक में डेकोरेटर्स सदस्य बंधुओं को विज्ञापन देने हेतु चर्चा किया गया। इस अवसर पर कथारा जोन 10 के सदस्य बालन कुमार (बाला कुमार), ट्रिंक्ष कैटर कथारा जोन 10 के अध्यक्ष राजेश कुमार को सभी पदाधिकारी सदस्यगण ने उन्हें प्रोत्साहित मोमेंटो देकर किया।
एक अन्य जानकारी के अनुसार विगत दिनों बोकारो थर्मल के स्थानीय पत्रकार अनूप अकेला का मनी पर्श रास्ते में गिर गया था। उक्त पर्स में बारह हज़ार नौ सो रुपया सहित एटीएम कार्ड, आधार कार्ड था। उक्त पर्स बोकारो थर्मल निशन हाट के रहने वाले जी बालन कुमार को मिला था, जो केटर्र का कार्य करते है। उन्होंने इंसानियत की मिशाल पेश करते हुए खोया हुआ पर्स को वापस सौंप दिया। उन्हें भी इस बैठक में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर निर्मल कुमार, अफसर हुसैन, मुंशी लाइट के सुरेश महतो, कुटियाना के विनोद कुमार, सुनील यादव, राजेश कुमार यादव, शकील अहमद, सुजीत मालाकार, मोती कुमार, राजेश डीजे, मनीष कुमार, नसीम अख्तर, सिकंदर मालाकार, रॉयल डीजे के बच्चा मसान, अभय कुमार साह, लक्ष्मण साह, सुजय माली, शकील अहमद मस्तान आदि उपस्थित थे।
207 total views, 1 views today