एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ क्षेत्रीय कमिटी की बैठक 19 जनवरी की संध्या बोकारो जिला के हद में गायत्री कॉलोनी कथारा के समीप स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत माहतो ने तथा संचालन क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी ने की। बैठक में बतौर पर्यवेक्षक भामसं से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा व् संत सिंह उपस्थित थे।
उक्त मासिक बैठक में संगठन की मजबूती से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित कार्यकारी अध्यक्ष सीसीएल सीकेएस सह प्रभारी कथारा क्षेत्र रवींद्र कुमार मिश्रा ने संगठन की मजबूती बनाये रखने, नये सदस्यों को जोड़ने तथा मजदूर समस्याओं को सर्वोपरि मानकर चलने पर बल दिया।
बैठक में उपरोक्त के अलावा कथारा क्षेत्र के विशेष आमंत्रित सदस्य विजयानन्द प्रसाद, कृष्णा बहादुर, एम एन सिंह, राकेश कुमार, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, यदुनाथ गोप, देवनारायण यादव, बैजनाथ देव, बिजेंद्र साव, रतिलाल मांझी, आर पी यादव, चिंतामणी मंडल, बुधन प्रजापति, कृष्णा कुमार, हेमलाल मंडल, सीताराम सहित संगठन के दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
127 total views, 1 views today