प्रबंधन और पीसीसी के बीच मासिक बैठक संपन्न

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोल वाशरी में 22 दिसंबर को परियोजना सलाहकार समिति (पीसीसी) और प्रबंधन के साथ मासिक बैठक की गई। बैठक में पीसीसी से जुड़े विभिन्न श्रमिक संगठन के दर्जनभर यूनियन पदाधिकारी उपस्थित थे।

पीसीसी की बैठक में सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के कथारा वाशरी शाखा सचिव सह सुपरवाइजर कृष्णा बहादुर ने प्रबंधन को याद दिलाते हुए कहा कि बिते 11 दिसंबर को जो यहां घटना घटी, वैसा दुबारा नही हो इसके लिए परियोजना में एंबुलेंस की 24 घंटे की व्यवस्था होनी चाहिए।

उन्होंने मांग की कि वाशरी के रेलवे यार्ड में लाइट की समुचित व्यवस्था हो, कर्मियों को समय-समय पर सेफ्टी शू, हेलमेट, शंटिंग वर्क के लिए टॉर्च की व्यवस्था, लोडिंग के लिए मोटरोला कम से कम 6 पीस की व्यवस्था प्रबंधन को करनी चाहिए।

वहीं बैठक में अन्य यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा प्रबंधन को कहा गया कि जिस सीढ़ी से वे ऊपर चढ़ते हैं, वह एकदम जर्जर हो चुकी है। कभी भी कर्मी गिरकर घायल हो सकता है। इसपर ध्यान देने की जरूरत है। साथ हीं मांग की गयी कि कामगारों को प्रोटेक्शन का बकाया पैसा अविलंब भुगतान, ओटी, एरियर जो 5 वर्षों से अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है उसे अविलंब भुगतान करने की बातें कही गई।

वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार ने सभी को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रबंधन गंभीर है।
मौके पर अधिकारी की ओर से परियोजना पदाधिकारी के अलावा प्रभारी प्रबंधक विक्रम कुमार, एस बी एन सिंह, आदि।

पीसीसी सदस्य मोहम्मद फिरोज अंसारी, कृष्णा बहादुर, नबी हुसैन, रामविलास रजवार, सुरेश कमार, नूर आलम, धनेश्वर यादव, मिन्हाजूल आबेदिन, मोमिन अंसारी, सुरक्षा कर्मी भुनेश्वर यादव
आदि उपस्थित थे।

 176 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *