ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 7 जून को मासिक अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा की गई।
आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में बेरमो अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंह ने बताया कि अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी को लोक सभा चुनाव के बाद यह पहली अपराध गोष्ठी है।
उन्होंने लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अनुमंडल के सभी सहयोगियों को हार्दिक बधाई दी। साथ हीं गोष्ठी में थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि सभी लंबित कांडों को यथाशीघ्र निष्पादित करें। कहा कि वरीय अधिकारी के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य किया जाएगा।
बैठक में गोमियां अंचल पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, नवल किशोर सिंह, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, अजीत कुमार, मनीष कुमार, अमन कुमार, रवि कुमार, नित्यानंद भोक्ता, रंजीत कुमार यादव, जीतेश कुमार, कृष्ण कुमार कुशवाहा, अमित राय सहित अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक व् थाना प्रभारी मौजूद थे।
185 total views, 1 views today