ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अंमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित एसडीपीओ कार्यालय में 10 फरवरी को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में अनुमंडल क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने, तस्करी व् चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने तथा लंबित मामलों के यथाशीघ्र निष्पादन पर बल दिया गया।
जानकारी के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा अनुमंडल के सभी अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी के साथ अपने कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित किया गया। बैठक में विगत माह हुई आपराधिक घटनाओं पर चर्चा की गई। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि लंबित केसों एवं लंबित वारंटों को अतिशीघ्र निष्पादित करें।
साथ ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा प्रारंभ हो रही है जिसके संबंध में जो भी निर्देश जारी किए गए हैं, उसे लेकर यही प्रयास होगा कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हो। साथ ही नक्सल के विरुद्ध विगत माह से जो लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जो सफलता हासिल हुई है उसे आगे और कैसे लेकर चले इस पर भी चर्चा हुई।
वहीं तेनुघाट डैम में घूमने आई लड़की से दुष्कर्म के बारे में बताया गया कि घूमने आई लड़की से दुष्कर्म की सूचना मिलने के साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं और दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी भी जल्द गिरफ्तारी होगी। साथ हीं जो भी पुराने केस हैं उसे अनुसंधानकर्ता के साथ समीक्षा बैठक की। जो भी पुराने मामले लंबित हैं जैसे हत्या, डकैती, लूटपाट सहित पुराने मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करने का दिशा निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक में बहुत सारे कांडों पर चर्चा की गई। साथ ही सभी लंबित मामलों को निष्पादन के लिए कई दिशा निर्देश दिए गए। सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि सभी लंबित कांडों को यथाशीघ्र निष्पादित करें। अधिकारी के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य किया जाए। सभी लंबित कांडो को जल्द से जल्द निष्पादन करें। साथ ही वारंटी और कुर्की का भी निष्पादन करने का आदेश दिया गया।
अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्ति पर नकेल कसेगा। घटित अपराधिक कारोबार में संलिप्त व्यक्ति पर नकेल कसेगा। घटित अपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों, अवैध नशा कारोबारी ड्रग्स, गांजा एवं जुआ संचालक को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, नित्यानंद भोक्ता, अजीत कुमार, श्रीनिवास कुमार सिंह, मनीष कुमार, पिंटू महथा, प्रफुल्ल पटेल, दीपक कुमार राणा, शशि कुमार, रंजीत कुमार आदि पुलिस अधिकारी गण मौजूद थे।
31 total views, 31 views today