ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया जाता है, ताकि अपराधों को कमतर और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
इसी क्रम में 5 जुलाई को तेनुघाट स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ सतीश चन्द्र झा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बेरमो अनुमंडल के सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी मौजूद थे।
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झा ने बताया कि उक्त मासिक अपराध गोष्ठी में बेरमो अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि उक्त समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से अपराध समीक्षा, विधि व्यवस्था, अपराधी और अपराध पर अंकुश लगाने, नक्सल और थाना के सामान्य कार्य पर चर्चा की गई। इसी संदर्भ में बेरमो अनुमंडल के विभिन्न कांडों के मामलों के निष्पादन पर चर्चा हुई।
एसडीपीओ झा ने कहा कि पिछले माह मामलों का निष्पादन काफी अच्छी हुई है। आगे भी जितने जल्द से जल्द मामलों का निष्पादन हो इसके लिए निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि अपराध गोष्ठी में अपराधियों के संबंध में निर्देश दिया गया कि जो अपराधी हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाए।
यहां अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। साथ ही अपने अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने और गलत धंधेबाजो पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। गोष्ठी में पुराने मुकदमों के निष्पादन के लिए सभी को दिशा निर्देश दिए गए। साथ हीं इसकी समीक्षा कर कार्रवाई करने को कहा गया।
क्षेत्र में कोयला तथा बालू तस्करी के विरुद्ध समीक्षा कर कार्रवाई करने का निर्देश दिए गये। पोक्सो एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई के लिए भी समीक्षा की गई। उपस्थित सभी थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक को कड़े निर्देश दिए गए।
बताया गया कि कार्रवाई तो हुई है मगर अभी भी कार्रवाई आगे करने को कहा गया है। इस अवसर पर सुरक्षा ब्यवस्था, अवैध कोयला, लोहा तस्करी तथा लंबित कांडों को त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
150 total views, 1 views today