ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में 8 दिसंबर को मासिक अपराध गोष्टी आयोजन एसडीपीओ कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया। अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने की।
अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ सिंह द्वारा बताया गया की सभी अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी को निर्देश दिया गया कि जितने भी लंबित कांड है उसे अति शीघ्र निष्पादित करने का कार्य किया जाये। काफी दिनों से पेंडिंग वारेंट को भी शीघ्र निष्पादित करने का भी निर्देश दिया गया।
सभी थाना प्रभारी को यह सख्त निर्देश दिया गया कि आने वाले अगले माह में नए वर्ष के आगमन को लेकर जिस जिस जगह पर सैलानियों की भीड़ जमा होता है उसकी निगरानी समय समय पर करते रहें। आने वाले नए वर्ष में भीड़ भाड वाले जगहों को चिन्हित करें।
बैठक में गोमिया पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, बेरमो इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक कुमार, बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी आर के राणा, पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार, गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, सुनील कुमार सहित अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी मौजूद थे।
79 total views, 2 views today