भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पाठक ने की कैनोपी ब्रिज व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग
प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा के हिरजी हाटिंग मुख्य सड़क पर वाहनों के तेज रफ्तार ने 21 नवंबर को एक बेजुबान बंदर की जान ले ली।
आए दिन वाहनों के तेज रफ्तार से बेजुबान जानवरों के साथ-साथ पैदल राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इसी क्रम में आज दोपहर एक बेजुबान बंदर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बेजुबान बंदर की मौत पर श्रीश्री पंचमुखी हनुमान मदिर कमेटी के सदस्यों ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए वाहनों के तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए गुवा प्रशासन से गुहार लगाई है।
बताया जाता है कि लगभग 2 वर्ष पूर्व बंदरों की सुरक्षा हेतु कैनोपी ब्रिज सड़कों के ऊपर विभिन्न जगहों में लगाई गई थी, लेकिन वन विभाग की निष्क्रियता एवं अधूरा अदूरदर्शिता के कारण वन विभाग का कैनोपी ब्रिज प्लान पूरी तरीके से असफल साबित हुआ है । इसी का परिणाम है एक बंदर की मौत।
उक्त घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पाठक ने कैनोपी ब्रिज की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है। साथ ही मंदिर कमेटी के सदस्यों ने गुवा वन विभाग के पदाधिकारी को भी वाहनों के तेज रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग करते हुए दोषी वाहन चालक को चिन्हित कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान मंदिर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि हिंदू रीति रिवाजों के साथ बेजुबान बंदर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
116 total views, 1 views today