बेधड़क हो रहा घटिया दर्जे का सड़क निर्माण
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली से बेरमो प्रखंड के फुसरो मार्ग पर अंगवाली से बालूबंकर तक 2.4 करोड़ की लागत से हो रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीण युवकों द्वारा किए जा रहे निगरानी का असर कथित संवेदक को नहीं है।
बताया जाता है कि ग्रामीणों द्वारा घटिया सीमेंट, कोयला मिश्रित बालू के इस्तेमाल पर विरोध जताने के बावजूद संवेदक घटिया कार्य करने से बाज नहीं आ रहा है। आरोप है कि सड़क ढलाई की खडाई किनारे माप कर सात या आठ इंच दिखाया जा रहा है, जबकि बीच में मापा जाय तो ढलाई की खडाई पांच से छह इंच होगी। जबकि, प्राक्कलन में ढलाई की खड़ाई आठ इंच वर्णित है।
बता दें कि, उक्त पीसीसी ढलाई कार्य शुरू किए अठारह दिन हो गए, पर विभागीय कोई अधिकारी अबतक कार्य स्थल पर नही पहुंच पाया है। अबतक पंचायत प्रतिनिधि से लेकर कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, समाजसेवी, युवकों के समूह तथा नित्य उक्त मार्ग पर आवागमन करने वाले आम राहगीर भी कार्य पर नजर अवश्य रखते हैं, पर कार्य की गुणवत्ता में सुधार होते नहीं देखा जा रहा है!
276 total views, 1 views today