एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम व स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 4 मई को देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district Deputy commissioner Manjunath bhajantri) की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला व प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने सरकारी अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा इनसे जुड़ी व्यस्थाओं यथा पाइपलाइन से ऑक्सीजन की उपलब्धता, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, मेडिकल कचरा प्रबंधन की व्यवस्था, कोविड से जुड़े संसाधनों की उपलब्धता को आपसी समन्वय के साथ दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिला स्तर के साथ साथ प्रखंड व पंचायत स्तर पर संक्रमित व्यक्ति के ट्रेसिंग व कोविड रेस्पॉन्स टीम के साथ बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग और निगरानी के अलावा कोविड के रोकथाम में की गई व्यस्थाओं को दिन प्रतिदिन और भी दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों व प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया।
उपायुक्त द्वारा देवघर जिला के रिकवरी रेट, वैक्सीनशन, टेस्टिंग, आईसीयू बेड, वेंटीलेटर सुविधा आदि की उपलब्धता के अलावा संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रों में सभी लोगों सतर्क और जागरूक करते हुए शत प्रतिशत कोविड नियमों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। ताकि संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम किया जा सकें। साथ हीं प्रखंड स्तर पर कोविड से जुड़े आवश्यक व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया। विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए उपायुक्त भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन प्लान को और भी बेहतर करते हुए वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाए। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि वैक्सीनेशन के संदर्भ में रैपिड रिस्पांस टीम को एक्टिव रखें। साथ ही टीम में सुपरवाइजर, चिकित्सक और आवश्यक संख्या में स्वास्थ्य कर्मी व् अधिकारियों को शामिल करें, ताकि वैक्सीनशन प्रतिशत बढ़ाते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा सके।
समीक्षा बैठक के क्रम में कोविड वैक्सीनशन, टेस्टिंग के अलावा कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को लोगों को जागरूकता करते हुए सख्त कदम उठाने का उपायुक्त ने निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले के सभी 194 पंचायतों में चलाएं जा रहे मास्क चेकिंग अभियान में पंचायत सचिव एवं पंचायत स्तरीय अन्य पदाधिकारियों, कर्मियों को लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत दोपहर 2 बजे के बाद कोई भी दुकान ना खुली रहे। केवल नियमों में दी गई ढील के अनुसार ही दुकानों को खोलने की अनुमति रहेगी।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करे, ताकि वर्तमान में लोग मास्क की जरूरत और अहमियत को समझ सके। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में सभी लोगों को सतर्क और जागरूक करते हुए शत प्रतिशत कोविड नियमों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें, ताकि संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम किया जा सकें। प्रखंड स्तर पर कोविड केयर सेंटर से जुड़े आवश्यक व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराएं।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, डीआरडीए निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, चिकित्सकों की टीम, सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी थानों के थाना प्रभारी व संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
208 total views, 1 views today